राष्ट्रीय

मोदी एवं शाह सहित मंत्रियो ने अपनी संपत्ति का दिया ब्यौरा, पढ़े किसकी संपत्ति में हुई बढ़ोत्तरी और किसको हुआ नुकसान

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री के पास खर्च करने के लिए पॉकेट में कितने पैसे हैं या यूं कहें कि उनके हाथ में कितने पैसे हैं, जिसे अभी खर्च कर सकते हैं तो इसका जवाब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में 31,450 रुपये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस साल 30 जून तक कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपए की है, जो पिछले साल यानी 2019 के मुकाबले 36 लाख रुपये बढ़ गई है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति शेयर बाजार में हुए घाटे के कारण कम हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति तकरीबन उतनी ही बनी हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कुल संपत्ति का जो लेखा-जोखा वेबसाइट पर डाला है, उसके मुताबिक उनके हाथ में कुल 31,450 रुपए हैं, जबकि उनके बैंक खाते में 3,38,000 रुपये जमा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट कुल मिलाकर एक करोड़ 60 लाख 28 हजार 39 रुपये है, जबकि डाकघर में नेशनल सेविंग स्कीम के तहत 8,43,109 रुपये जमा हैं. एलआईसी की कीमत 150957 है. टैक्स फ्री बॉन्ड की कीमत 20000 रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जो अचल संपत्ति है, उसमें गांधीनगर में एक करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत के मकान में 25 फ़ीसदी की हिस्सेदारी उनके नाम है. इस तरह कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति 2 करोड़ 85 लाख रुपए है. प्रधानमंत्री को 35 लाख रुपये का रिटर्न भी मिला है.

अमित शाह के पास 15,814 रुपये हैं. बैंक खाते में एक करोड़ 4000 रुपये जमा हैं. फिक्स डिपॉजिट यानी की एफडी 2,79000 रुपये की है. बीमा और पेंशन पॉलिसी की कीमत 13,47000 रुपये है. अमित शाह के पास 44,47035 रुपये भी है. अमित शाह के पास विरासत में उनकी पुरखों से मिला 12 करोड़ 1000000 रुपए की सिक्योरिटी यानी शेयर है. उन्होंने खुद एक करोड़ 400000 इसमें निवेश किया है. इस तरह 31 मार्च तक उनके पास 13 करोड 5 लाख रुपये के शेयर हैं, जबकि पिछले साल की कीमत 17 करोड़ 9 लाख रुपए थी. अमित शाह के पास 15 लाख 70000 रुपये की देनदारी भी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्री परिषद ने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की है और ये सभी के लिए अनिवार्य है. इसका पूरा ब्यौरा www.pmindia.gov.in पर देखा जा सकता है. इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति का ब्यौरा 30 जून 2020 तक का है, जबकि बाकी राजनेताओं की संपत्ति 31 मार्च 2020 तक की दिखाई गई है.

Related Articles

Back to top button