रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 44 पुलों का करेंगे लोकार्पण, आवागमन और सुरक्षा होगी मजबूत
इन पुलों के निर्माण से सुरक्षा बलों को हथियारों और उनके आवागमन में मदद मिलेगी, मनाली लेह मार्ग सबसे लंबा दारचा में भागा नदी पर बनाया गया है, इसकी लंबाई 360 मीटर है, रक्षामंत्री इन पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
मनाली-लेह मार्ग के दारचा में भागा नदी पर, अटल टनल के नार्थ पोर्टल में चंद्रा नदी पर और मनाली के पलचान में ब्यास नदी पर भव्य पुल बनकर तैयार हुए हैं।
रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि राजनाथ सिंह द्वारा तवांग के लिए सड़क पर नेचिफु टनल के लिए फाउंडेशन स्टोन भी बिछाया जाएगा।
रक्षा मंत्री सितंबर में ही इन पुलों का उद्घाटन करने वाले थे
जानकारी के मुताबिक 44 में से 7 पुल लद्दाख में और 3 पुल हिमाचल प्रदेश में बनाए गए हैं। जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलावा ये पुल अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और पंजाब में बनाए गए हैं रक्षा मंत्री इससे पहले सितंबर में ही इन पुलों का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के चलते कार्यक्रम रद हो गया था, जिसे अब आयोजित किया जा रहा है।